बीते हफ्ते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी के 18 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग होने की खबर आई। इससे पहले मई में फिनलैंड की PM सना मरीन ने पति मार्कस से अलग होने का ऐलान किया था। उनका रिश्ता 19 साल चला था। हाल ही में न्यूयॉर्क के मेयर ब्लासियो भी तलाक के कारण चर्चा में रहे।
इससे आम जनता को बहुत फर्क नहीं पड़ा। पहले सफल वैवाहिक जीवन को नेताओं की खासियत माना जाता था। पर अब यह स्थिति बदल गई है। पहले ज्यादातर वर्ल्ड लीडर्स के लिए स्थिर विवाह प्रमुख सियासी पूंजी माना जाता था। पुरुष हो या महिला नेता, उनकी छवि को गढ़ने में यह फैक्टर अहम होता था।