द केरला स्टोरी ने अब तक 187.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने शनिवार को 9.15 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार है।
द केरला स्टोरी, पठान के बाद 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है। खास बात ये है कि फिल्म का बजट काफी कम है, इस हिसाब से फिल्म काफी मुनाफा पहले की कमा चुकी है।ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे शनिवार को भी लंबी छलांग लगाई है। आज यानी रविवार को फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है, अब इसकी पूरी निगाहें 200 करोड़ कमाने पर है।