आज 77वां स्वतंत्रता दिवस है। हिंदी फिल्मों में देशभक्ति का जज्बा खूब देखने को मिला है। आजादी के बाद देशभक्ति पर कई फिल्में तो बनी ही हैं लेकिन फिल्मों के साथ-साथ गानों में भी देशप्रेम की भावना खूब देखने को मिली है। यही वजह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरु ने जब लता मंगेशकर की आवाज में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाना सुना तो उनके आंसू छलक पड़े थे।
दिलचस्प बात ये है कि इस गाने के बोल सबसे पहले कवि प्रदीप के एक सिगरेट के पैकेट पर लिखे थे। वैसे, जब देश आजाद नहीं हुआ था तो फिल्ममेकर्स को बड़े पर्दे पर देशभक्ति पर बनी फिल्में बनाने में बहुत दिक्कत हुई।
भक्त विदुर हिंदी सिनेमा की पहली बैन फिल्म थी जिसपर अंग्रेजों ने बैन लगा दिया था क्योंकि फिल्म में कृष्ण भक्त विदुर को महात्मा गांधी की तरह दिखाया गया था। इसके अलावा भी अंग्रेजी हुकूमत देशभक्ति पर बनी हर फिल्म में सेंसर बोर्ड के जरिए कोई न कोई पेंच जरुर लगाता था।