मुंबई :- महाराष्ट्र में एक शख्स नशे में हालत में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर लेकर करीब 10KM तक घूमता रहा। घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है, कॉन्स्टेबल ने चेकिंग के लिए कार के सामने खड़े होकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक गाड़ी रोकने के बजाए कॉन्स्टेबल को बोनट पर लेकर घूमता रहा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
कॉन्स्टेबल सिद्धेश्वर माली नवी मुंबई के एक चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। दोपहर करीब दो बजे आदित्य बेम्बाडे वहां से निकला, सिद्धेश्वर ने उसे कार रोकने का इशारा किया। जब आदित्य ने गाड़ी नहीं रोकी तो सिद्धेश्वर ने बाइक से उसका पीछा शुरू कर दिया। इसके बाद वाशी चौराहे पर कॉन्स्टेबल ने आदित्य की कार को ओवरटेक कर गाड़ी के आगे खड़े होकर फिर कार को रोकने का प्रयास किया। इस बार आदित्य ने कार रोकने के बजाए कॉन्स्टेबल को कार के बोनट पर लेकर 10KM तक गाड़ी चलाता रहा। इस दौरान पुलिस की दूसरी गाड़ी ने आदित्य का पीछा कर उरण नाका के गावन फाटा के पास रोक लिया गया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया जांच में पता चला है कि आदित्य ड्रग्स के नशे में था। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है, उसके खिलाफ पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश और ड्रग्स के सेवन करने का केस दर्ज किया गया है।