4 चक्का ट्रक पलटने से आग की चपेट में।
नैनपुर गाँव की घटना।
घटना स्थल पर पोहची दमकल विभाग
आग बुझाने की कोसिस शुरू।
गोंदिया जिले के दुग्गीपार थाना अंतर्गत आनेवाले नैनपुर गाँव में सर्विस रोड रोड नेशनल हाइवे 53 पर 14 चक्का ट्रक पलटने से ट्रक में भीषण आग लगी। जिसकी जानकारी तेजी से परिसर में फैल गई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक को गंभीर चोटें आई है,साथ ही ट्रक में इतनी भीषण आग लगी है कि घटनास्थल पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां पोहच आग पर नियंत्रण किया जा रहा है,यह घटना 4 बजे के दरम्यान की बताई जा रही है।
अब तक यह स्पष्ट नही हुआ कि आग कैसे लगी लेकिन परिसर में लोगो का जमावड़ा देखने मिला।