Homeमहाराष्ट्रटिफिन देने आए आरोपियों ने सुपरवाइजर पर किया कुर्सी से हमला

टिफिन देने आए आरोपियों ने सुपरवाइजर पर किया कुर्सी से हमला

गोंदिया: देवरी थानांतर्गत देवरी स्थित एमआईडीसी में अपने रिश्तेदार को टिफिन देने आए तिन आरोपियों ने सुपरवाइजर के साथ अभद्र व्यवहार किया जानकारी के अनुसार एमआईडीसी कंपनी के गेट पर तीन आरोपी अपने परिचित को टिफिन देने आए थे इस दौरान सुपरवाइजर सावरमल बन्नाराम खोक्कर ने उन्हें कहा कि यहां टिफीन रख दो और आप लोग चले जाओ इसके बाद तीनों आरोपी गुस्सा हो गए इसके बाद सुपरवाइजर ने फरियादी राधेशाम परसराम मस्से से आरोपियों से गेट के बाहर निकालने को कहा तब आरोपियों ने सुपरवाइजर के साथ विवाद कर धमकी भी दी इतना ही नहीं आरोपियों ने सुरवाइजर के साथ गालीगलौज कर मारपीट की तथा कुर्सी से प्रहार कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गया आरोपियों ने सुपरवाइजर को आगे देख लेने की भी धमकी दी फरियादी की शिकायत एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img