
उदयपुर :- उदयपुर में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद उसके 10 टुकड़े करने वाले आरोपी को अपने घिनौने कृत्य पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं था। चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी 29 मार्च को बच्ची की हत्या के बाद घर के पास ही स्थित मंदिर में चल रहे भजन.कीर्तन में भी पहुंचा था। वह बच्ची के शव को बिस्तर में छिपाकर कीर्तन में पहुंचा था।

एडवोकेट और पीड़िता के गांव के रहने वाले अमित पालीवाल ने बताया- रात करीब 1 बजे तक वह मंदिर में ही रहा। भजन संध्या में बड़े आराम से नाच रहा था। घटना के दो दिन बाद 31 मार्च को गांव में खाकल देवजी बावजी के धार्मिक कार्यक्रम में भी आरोपी कमलेश शामिल हुआ था। यहां आरोपी ने खूब ढोल.नगाड़ा बजाया था, लेकिन जब 1 अप्रैल को पुलिस ने पकड़ा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्हें एक बार भी आरोपी की इस करतूत पर विश्वास नहीं हो रहा था।