जयपुर :- पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर भारत से आ रहीं सर्द हवाओं ने राजस्थान में सर्दी फिर बढ़ा दी है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सीकर के फतेहपुर में तो पारा शून्य के पास पहुंच गया। जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर समेत कई शहरों में भी पारा सिंगल डिजिट में रिकॉर्ड किया गया। चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, करौली में यह 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में सर्द हवाओं का असर 14 फरवरी तक रहेगा। 15 फरवरी से उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से ये ठंडी हवाएं रुक जाएंगी। इसके बाद राजस्थान में तापमान फिर से बढ़ने लगेगा।
राजस्थान में आज मौसम की स्थिति देखें तो सबसे सर्द रात सीकर के फतेहपुर में रही है। यहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर समेत कई शहरों में कल देर शाम से ही सर्द हवाएं चल रही हैं। सोमवार सुबह और दिन में भी ठंडी हवा बह रही है। इसी वजह से प्रदेश में ठिठुरन लौटी है।