जयपुर :- राजस्थान में इस बार मौसम के उलटफेर ने सभी को चौंका दिया। जहां इन दिनों हर साल 44 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली भीषण गर्मी लोगों को सताती है। वहीं, इस बार सर्दी जैसी धुंध सुबह-सुबह दिखाई दे रही है और मौसम में काफी ठंडक है। कई शहरों में बीते दो दिनों में डेढ़ से 2 इंच तक बरसात हुई है।इस कारण दिन का तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम की ये स्थिति अभी अगले 3 दिन और बनी रह सकती है।बारिश के कारण कई बरसाती नदी-नालों में पानी आ गया है। करौली में ऐसे ही एक नाले में फॉरेस्ट ऑफिसर की गाड़ी बह गई। हालांकि ऑफिसर को बचा लिया गया।राज्य में आज की स्थिति देखें तो बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर समेत उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धुंध छाई रही। इससे पहले पिलानी, चूरू, सीकर, अजमेर समेत कई जिलों में सोमवार देर शाम तेज बारिश हुई।हनुमानगढ़-गंगानगर एरिया में 30 किलाेमीटर स्पीड से चली तेज हवा के साथ तूफानी बारिश हुई। बारिश का ये मौसम देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि इस बार मानसून समय से पहले आ गया हो।