Homeताजा-खबरअल्टो कार पर पलटा टैंकर, 8 की मौत

अल्टो कार पर पलटा टैंकर, 8 की मौत

जयपुर-अजमेर हाईवे पर टायर फटने से एक टैंकर अल्टो कार पर पलटा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से पिचक गई। हादसे में 8 लोगों की मौत और 1 गंभीर घायल हो गया। कार सवार लोग अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे।

हादसा दूदू के के रामनगर इलाके में दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ। एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सभी मृतक फागी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि टैंकर का टायर फटते ही वह डिवाइड तोड़ते हुए अल्टो पर पलट गया। इसमें सात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। इस दौरान टैंकर ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को भी चपेट में ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img