ताजा-खबर
एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा !!

गोंदिया जिले के देवरी तालुका के पास मुर्दोली घाट राजमार्ग पर एक एलपीजी टैंकर पलट गया। और उसमें से गैस लीक हो रही है. देवरी अग्निशमन दल और संबंधित पुलिस विभाग मौके पर पहुंच गया है. गोंदिया खोज एवं बचाव दल और अग्निशमन दल को सतर्क कर दिया गया है। फिलहाल रायपुर इंडियन ऑयल कंपनी की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं नागपुर की टेक्निकल टीम आधे घंटे में मौके पर पहुंच रही है. रायपुर टीम से समन्वय जारी है टैंकर में हल्का रिसाव हो रहा है.और शीघ्र ही सुधार किया जाएगा उस प्रयोजन के लिए दो अग्नि स्थान होने चाहिए। सड़क अर्जुनी से दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल देवरी अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर उपलब्ध है.