सुष्मिता सेन को हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके पिता शुबीर सेन ने कॉन्वोकेशन के दौरान स्टेज पर जाकर बेटी का सम्मान लिया। सुष्मिता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों वह उस कॉन्वोकेशन का हिस्सा नहीं बन पाईं, जिस कारण उनके पिता ने जाकर उनका यह सम्मान लिया। एक्ट्रेस ने कॉन्वोकेशन से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए, अपनी खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने कहा कि यह हमेशा से उनके पिता का सपना था। उन्हें स्टेज पर सम्मान पाता देख सुष्मिता को बेहद खुशी हुई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो बेहद चर्चा में है।