मुंबई :- एक्टर सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने 24 घंटे में वापस ले लिया। बैंक ने सोमवार को अखबारों में खंडन जारी कर कहा- यह नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है। ऐसे में सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी नहीं होगी।
बैंक ने यह भी बताया कि 20 अगस्त को नोटिस मिलने के बाद खुद सनी देओल ने बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया था। साथ ही इस नोटिस को वापस लेने की तीन और वजहें थीं।