
तुमसर :- क्रिडा संकुल बल्लारशा में 10 मार्च से 12 मार्च तक इस अवधी में आयोजित राज्जीय शालेय एथलेटिक्स स्पर्धा में शिवाजी स्पोर्टस क्लब तुमसर की अंडर 14 में, हायजंप स्पर्धा में नंदिनी कोडवते ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर तुमसर शहर एवं अपने मातापिता का नाम रोशन किया है।
नंदिनी का आगे नेशनल लेवल पर खेलने के लिए चयन किया गया है। शिवाजी क्लब के संजयकुमार शर्मा एवं सभी मेंबर ने नंदिनी को शुभकामनाएं दी है।