भंडारा: जिला खेल परिसर अमरावती में स्कूल स्टेट अंडर 17 गर्ल्स नेटबॉल स्पोट्र्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नागपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए नूतन कन्या स्कूल की भंडारा टीम ने फाइनल मैच में नासिक संभाग को 9-8 तथा अमरावती संभाग को 12-1 से हराकर स्कूल राज्य स्तरीय नेटबाल खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. धानीक्षा कावले, साइमा शेख, जान्हवी बावनकुले, प्रिंसु उपरीकर, आरोशी डंडारे, तनुश्री करंडे, अनुष्का धांडे, हिमांशी निनावे, नंदिनी गोखले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.