हर कोई बाॅलीवुड सेलेब्स की तरह दिखना चाहता है, लेकिन कुछ लोग हूबहू उनकी तरह दिखते ही हैं। इन्हीं को सेलेब्स का डुप्लीकेट या लुक अलाइक कहा जाता है। इनकी जिंदगी भी संघर्ष से भरी रहती है जिसके बारे में जानने के लिए हमने लुक अलाइक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान से बात की। आरिफ फिल्म इंडस्ट्री में अनिल कपूर के लुक अलाइक के रूप में फेमस हैं।
उन्होंने बताया कि स्टार्स का डुप्लीकेट बनने के लिए खुद की लाइफ स्टाइल सेलेब्स के जैसे ही ढालनी पड़ती है। लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के लुक अलाइक हैं।