तुमसर :- मोहाड़ी एवं तुमसर तहसील को जोड़ने वाला वैनगंगा नदी के रोहा गांव में पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हुए महीने बीत गए. लेकिन एसटी बस सेवा शुरू नहीं होने से रोष व्याप्त है. कांग्रेस नेता प्रमोद तीतिरमारे ने तत्काल तुमसर- मोहाड़ी-करडी मुंढरी बस सेवा शुरू कर ग्रामीणों को राहत दिलाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि करडी मुंढरी परिसर के ग्रामीण एवं कार्यरत कर्मचारियों को कार्यालयीन काम के लिए तुमसर, मोहाड़ी में जाना पड़ता है. साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को भी मोहाड़ी आना पड़ता है. लेकिन अब तक बस सेवा शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कारण ग्रामीणों के लिए बस सेवा शुरू करने की आवश्यकता है. तीतिरमारे ने बससेवा शुरू कर ग्रामीण, विद्यार्थी एवं महिला एवं वध्द को राहत देने की मांग की है.