खामगांव :- औषधीय फल के रूप में माना जाने वाला फल जामुन इन दिनों बाजार की रौनक बना हुआ हैं. जामुन की आवक होने से इन दिनों बाजार में जगह-जगह जामुन विक्रेता दिखाई दे रहे हैं. मधुमेह, पाचन शक्ति, लीवर और हृदयरोग सहित आदि अन्य बीमारीयों में जामुन को फायदेमंद माना जाता हैं. यह मौसम का सेहतमंद फल हैं, जिसका उपयोग पारंपारिक औषधीय उपयोग के लिए किया जाता हैं. इन दिनों बाजार में जामुन की दो वेराइटी उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत 30 से 40रु. पाव है. जबकि किलो के हिसाब से ये 120 से 160 रु. किलो के हिसाब से हैं.ग्रामीण क्षेत्रों के विक्रेता भी बड़ी तादाद में गांव से जामुन लाकर बेच रहे हैं. जामुन में भी 4-5 किस्में होती हैं. जिनका मूल्य उनकी किस्म के अनुसार हैं. जामुन का माल अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी जामुन बड़ी संख्या में शहर में लाया जाता हैं. जामुन के औषधीय गुण और उपयोगिता देखते हुए शहर वासी इसका स्वाद चखने में कंजूसी नहीं कर रहे हैं.