Homeक्राइमतेज रफ्तार ट्रक ने 8 को कुचला, दो की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने 8 को कुचला, दो की मौत

कैमूर :- कैमूर में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। आनन- फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मोहनिया शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका चांदनी चौक पर घटी है। बताया जाता है कि डड़वा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार धान से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। मोहनिया के ग्रामीण तुलसी गुप्ता ने बताया कि रामगढ़ रोड की तरफ से ट्रक मोहनिया चांदनी चौक पर आ रहा था। जैसे ही वह ओवर ब्रिज से नीचे चांदनी चौक की तरफ उतरा, उसका स्पीड कम नहीं हुआ और जो भी रास्ते में आया बाइक, टेंपो , रिक्शा, पैदल वाले सभी लोगों को रौंदते हुए भभुआ वाले रोड में बढ़ गया। इसके चपेट में आने से दो की मौत और छह लोग घायल हैं।

मृतकों की पहचान ठाकुर दयाल जायसवाल और 14 साल की मानसी के रूप में की गई है। बताया गया कि मानसी मदर शकुंतला स्कूल की बच्ची थी जो अपनी साइकिल से फीस जमा करने स्कूल जा रही थी। वह राबर्ट्सगंज की रहने वाली थी और ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। वहीं ठाकुर दयाल जायसवाल पेशे से एक एलआईसी एजेंट थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img