कोटा :- कोटा में तेज रफ्तार में आ रही एक कार अचानक मकान की दीवार में जा टकराई। तेज धमाके की आवाज सुन घर में सो रहे लोग दहशत में आ गए। बाहर निकल आए तो देखा कार पलटी हुई थी। आसपास के लोग भी जमा हो गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में दो युवक फंसे हुए थे। उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया। हादसा शहर के किशाेरपुरा इलाके में गुरुवार रात 11:30 बजे का है।
इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि कार बड़ी स्पीड में आई और दीवार से टकराते ही पलट गई। कोटा पुलिस ने बताया कि इस कार में कौन युवक सवार थे इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया था, इसकी वजह से कार बेकाबू होकर मकान में जा घुसी।
जिस मकान में कार घुसी है, वह शमीम नाम के युवक का बताया जा रहा है। उसने बताया, ‘रात को खाना खाकर परिवार वाले सो रहे थे। पहले वाले कमरे की जिस दीवार से कार टकराई, वहां मैं और मेरी पत्नी लेटे हुए थे, जबकि आगे वाले कमरे में बेटा और बहू सो रहे थे। इसी बीच देर रात बहुत तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ। हम सब उठकर बाहर भागे तो देखा एक कार पलटी हुई थी। वह हमारे मकान की दीवार से टकराई थी, दीवार का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ही किसी तरह से कार को सीधा किया और उसमें से लोगों को बाहर निकाला गया।’