भंडारा शहर में फिर से तलवार से हमला।
बेटे में अपनी जन्मदाता माँ पर किया तलवार से वार।
भंडारा शहर के शहीद वार्ड की घटना,परिसर में मची सनसनी।
आरोपी बेटे ने पुलिस थाने पोहचकर किया आत्मसमर्पण।
घायल माँ का नागपुर में उपचार शुरू।
भंडारा :- भंडारा शहर के शहीद वार्ड में एक बेटे में अपनी माँ पर तलवार से वार करने की घटना से परिसर में सनसनी मच गई है। शहर के शहीद वार्ड निवासी मुन्ना निनाने ऐसा आरोपी बेटे का नाम है,तो जख्मी माँ का नाम माधुरी नीनावे उम्र 60 वर्ष है।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा इसे दारू की लत है,जिसके चलते शुक्रवार की सुबह आरोपी ने अपनी माँ को दारू के लिए पैसे मांगे,पैसे देने से माँ ने इनकार करने पर बेटे ने तलवार से माँ के पेट एवं गर्दन पर वार कर माँ को घायल कर दिया,और तलवार को पास की नाली में फेंक पुलिस थाने पोहचकर आत्मसमर्पण कर दिया। जख्मी माँ को उपचार के लिए नागपुर भेज दिया गया है। घटनास्थल पर भंडारा पुलिस पोहच आगे की जांच कर रही है।