तिरोड़ी 01/06/2023 गुरूवार को वार्ड नंबर – 6 निवासी कायम अली के घर पोहोचे समाज सेवी सागर बिसेन उन्नोने गरीब के घर आगर उनका हाल चाल पूछा जब उनके द्वारा उनकी स्तिथि के बारे में मालूमात हुए तो पता चला की कायम अली के घर की दिवारे भी गिर चुकी हैं और आर्थिक स्तिथि ठीक नही चल रही है तब समाज सेवी सागर बिसेन द्वारा कायम अली को आर्थिक मदत 10000रूपए की राशि चेक द्वारा दी गई

जिसमें कायम अली ने उनकी सहायता राशि पर बहुत बहुत आभार जताया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की और साथ आए भाजपा महामंत्री मंडल तिरोड़ी मिहिर त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि अविनाश देशमुख, पूजा त्रिवेदी, पूनम रावल, गानशी लाल जी बिसेन ने भी कायम अली जी से मिलकर उनके सुख दुख का हाल चाल जानकर उनके उज्वल भविष्य के लिए भगवान से प्राथना की!!!