महाराष्ट्र
भंडारा जिले में स्किल ऑन व्हील्स उपक्रम की शुरुवात

भंडारा:- भंडारा जिला परिषद के शिक्षण विभाग की ओर से भंडारा जिले में स्किल ऑन व्हील्स इस उपक्रम की शुरुआत की गई इस उपक्रम में भंडारा जिला परिषद के शिक्षण विभाग और पुणे इनके लैंड ए इंडिया इस सामाजिक संस्था के संयुक्त विद्यमान से शुरू किया गया है। इस उपक्रम के लिए उपयोग में लाई गई बस छत्तीसगढ़ राज्य से होते हुए गोंदिया जिला से अब भंडारा जिला में दखल हुई है । इस बस से विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है,साथ ही इस प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को 80 घंटों की इंटरशिप की संधि भी उपलब्ध की जाने वाली है।q ऐसी जानकारी तुषार कुचेकर ने दी है