बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह बेहद सुर्खियों में हैं। 18 फरवरी को कोलकाता में अरिजीत का कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन पुलिस की परमिशन न मिलने की वजह से अब कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया। दरअसल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,2022 में में अरिजीत ने अपना पॉपुलर गाना गेरुआ गया था, जिसके कुछ दिनों बाद ही उनका कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। इस बीच गेरुए रंग को लेकर अब TMC और BJP की राजनीति शुरू हो गई है।
अरिजीत का कॉन्सर्ट रद्द होने पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता सरकार पर आरोप लगाए कि वो गेरुए रंग से डर गई हैं, इस वजह से उन्होंने कॉन्सर्ट रद्द कर दिया। ट्वीट में भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा- सीनियर बच्चन ने कोलकाता फिल्म समारोह में स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के कम होने की बात कही थी। तभी अरिजीत सिंह के मंच पर ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने उनका शो रद्द कर दिया गया। पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम ने मामले पर जवाब देते हुए बताया कि अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट को इस वजह से परमिशन नहीं मिली, क्योंकि उसी एरिया में G-20 सबमिट भी होने वाली है। इस दौरान G-20 के सभी मेंबर्स उसी शहर के आसपास होंगे। फिरहाद ने आगे बताया कि- G-20 समबिट बिसवा बंगला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी, जो कि इको पार्क के जस्ट सामने है। पुलिस के मुताबिक अगर कॉन्सर्ट होता है तो वहां हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाएगी, जिससे लोगों पर निगरानी रखना मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से सरकार ने शो करने के लिए मनाही कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था, लेकिन अब सरकार का कहना है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए। खबरों की मानें तो सलमान खान का एक शो 20 जनवरी को यहां आयोजित किया जाना है।