Homeताजा-खबरकर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार CM की शपथ ली

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार CM की शपथ ली

बेंगलुरु :- कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। उनके साथ डिप्टी CM के तौर पर डीके शिवकुमार और 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

सबसे पहले डीके शिवकुमार ने उसके बाद डॉ. परमेश्वर और फिर केएच मुनियप्पा ने शपथ ली। एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्‌डी और जमीर अहमद खान के नाम भी शामिल हैं।

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद हैं। इनमें महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरेजेडी), डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (डीएमके), शरद पवार (एनसीपी), फारुक अब्दुल्ला (नेशनल कांग्रेस), कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) और शरद पवार (एनसीपी) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img