तीन महीने के हुए शोएब-दीपिका के बेटे रूहान

एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने बेटे रूहान का चेहरा रिवील कर दिया है। गुरुवार को कपल ने सोशल मीडिया पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने रूहान का चेहरा दिखाया। साथ ही दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बच्चे के साथ तस्वीर पोस्ट की है। शेयर की गई तस्वीर में रूहान कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका और शोएब उन्हें किस कर रहे हैं। कैप्शन में दीपिका ने लिखा- ‘हम आप सभी को रूहान से परिचित करा रहे हैं। इन्हें भी दुआओं में शामिल रखिएगा।
3 महीने के हुए रुहान, कपल ने दिखाया बेटे का चेहरा
फोटो के अलावा शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने परिवार के साथ मिलकर रूहान के तीन महीने के पूरे होने का जश्न मनाया है। कपल ने इस मौके पर केक काटा और घर पर छोटा सा गेट टुगेदर रखा।
शोएब ने बताई देरी से फेस रिवील करने की वजह
फेस रिवील करने के बाद शोएब ने बताया कि उनके परिवार के बुजुर्ग चाहते थे कि बच्चे का चेहरा करीब 3 महीने बाद दिखाया जाए। इसी कारण कपल ने काफी समय तक बच्चे की कोई फोटो या वीडियो नहीं पोस्ट की।
उन्होंने कहा- मैं काफी समय से ऐसा करना चाहता था। आप सभी मुझसे पूछ रहे थे, कुछ लोग तो नाराज भी थे कि हमने अभी तक रूहान का फेस रिवील क्योंकि नहीं किया। लेकिन कई बार हमें सही वक्त का इंतजार करना पड़ता है। अब मैं बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं।