नवंबर में ही बजेगी शहनाइयां

मार्च और अप्रैल के महीने में कोई विवाह मुहूर्त नहीं होने के कारण कई महत्वाकांक्षी जोड़ों की शादी रुकी हुई थी जबकि मई के महीने में कुछ जोड़ों की शादी बड़े पैमाने पर हुई हिंदू समाज में पितृपक्ष में विवाह का चलन नहीं है किंतु अब विवाह के इच्छुक जोड़े नवंबर में धूमधाम से विवाह कर सकेंगे. हिंदू समाज में मुहूर्त देखकर ही इच्छुक वर-वधू विवाह करते हैं 2023 में जनवरी फरवरी के बाद सीधे मई महीने में मुहूर्त थे किंतु मई की गर्मी और हॉल पहले से ही भरे होने के कारण कई जोड़ों ने अपनी शादियां टाल दीं
जो जोड़े शादी करना चाहते हैं वे सीधे नवंबर में कर सकते हैं रिश्तेदार नवंबर माह में शादियां करने लगे हैं ऑडिटोरियम लॉन होटल और मंगल कार्यालय बुक किए जा रहे हैं शादी एक बार का कार्यक्रम है. इसलिए शादी को धूमधाम से मनाने के लिए डीजे बैंड बाजा को बुक किया जाता है इसके लिए अभी से बुकिंग की जा रही है शादी में मेहमानों को लजीज खाना खिलाने के लिए मेनू को चुनने की योजना बनाई जा रही है