Homeक्राइमशीतल एचपी गैस एजेंसी गोबरवाही कर रही है ग्राहकों की लूट

शीतल एचपी गैस एजेंसी गोबरवाही कर रही है ग्राहकों की लूट

गोबरवाही :- क्षेत्र की एकमात्र गैस एजेंसी शीतल एचपी गैस एजेंसी गोबरवाही द्वारा क्षेत्र की जनता को बड़े पैमाने पर लुटा जा रहा है। जहां गैस कनेक्शन के उपभोक्ता को शासन द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन मात्र ₹100 में दिया जाना था ,लेकिन वहि गोबरवाही के शीतल एचपी गैस एजेंसी द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से उज्जवला गैस कनेक्शन के ₹1500 से ₹2500 तक वसुल किए गए हैं।ज्ञात हो कि शासन द्वारा गैस एजेंसी को ₹1600 एवं तेल कंपनी द्वारा ₹1600 मिलने के बावजुद शीतल एचपी गैस एजेंसी गोबरवाही ने जनता कि लूट मचा रखी है।साथ हि एचपी गैस सिलेंडर जो 14.200 किलो ग्राम का शासन द्वारा तय 1172₹ होने के बावजूद ग्राहकों से 1200₹ तक वसुले जाते हैं।जिससे शीतल एचपी गैस एजेंसी गोबरवाही पर ग्राहकों का काफी रोष दिखाई दे रहा है।
मामले कि गंभीरता देख स्थानीय पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र गेडाम ने शासन से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से ले कर मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img