तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। तुनिषा की एक्ट्रेस दोस्त रैया लबीब ने कहा है कि शीजान गुस्से में आकर तुनिषा के साथ मारपीट करता था और पास रखी चीजों को तोड़ देता था पुलिस ने शीजान के फोन को जब्त कर पूरा डाटा खंगाला है जिसके बाद सीक्रेट गर्लफ्रेंड से चैट सामने आई है। हालांकि शीजान ने उस चैट को डिलीट कर दिया है लेकिन पुलिस चैट को रिकवर करने में लगी है। पुलिस का कहना है कि शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि वो सरकार से मांग करेंगे कि तुनिषा के परिवार को 25 से 30 लाख का मुआवजा दिया जाए क्योंकि तुनिषा अपने घर में इकलौती कमाने वाली शख्स थी। पुलिस तुनिषा की मां के बयान को दोबारा दर्ज करना चाहती है क्योंकि उसके आधार पर शीजान से दोबारा पूछताछ की जाएगी !