मुंबई :- महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार और NCP चीफ शरद पवार ने शनिवार को पुणे में सीक्रेट मीटिंग की। यह बैठक शाम को कोरेगांव पार्क इलाके के लेन नंबर 3 स्थित एक बिजनेसमैन के बंगले पर हुई। करीब एक घंटे चली इस मीटिंग में NCP नेता जयंत पाटिल भी मौजूद रहे। NCP में फूट पड़ने के बाद अजित और शरद की ये चौथी मुलाकात है।
बैठक में किस बारे में चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। यह बैठक शनिवार दोपहर करीब 2 बजे के एक होटल में होनी थी, लेकिन किसी वजह से रद्द कर दी गई। बाद में यह बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले पर हुई। चोरडिया पवार फैमिली के करीबी हैं।