
भंडारा :- भंडारा पुलिस थाने में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी समारोह, गरबा उत्सव, और प्रतिमा विसर्जन जैसे धार्मिक आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। मंगलवार को भंडारा पुलिस थाने में भंडारा एसडीपीओ डॉ अशोक बागुल,थानेदार गोकुल सूर्यवंशी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई । बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी समारोह, गरबा उत्सव,और प्रतिमा विसर्जन का पर्व मनाये जाने को लेकर मंथन की गई।इस समय बैठक में सदस्यों ने न केवल अपनी बात रखी बल्कि चेतावनी भरे शब्दों में सुझाव देते हुए कहा कि बैठक में पुलिस व प्रशासन के समक्ष जो व्यवस्था संबंधी बातें कही गई हैं उन पर अमल भी होना चाहिए और त्योहारों में हर तरफ व्यवस्थाएं दिखना चाहिए। शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ डॉ अशोक बागुल ने उपस्थितो को संबोधित करते हुआ कहा की शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के साथ ही दुर्गा पंडालो में बेहतर विद्युत व्यवस्था करने की नसीहत दी ताकि कोई भी शख्स अवैध करंट का शिकार ना हो, उन्होंने शासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिये तय किये मानक पर ही साउंड बजाने को वैध बताया. श्री सिन्हा ने कहा कि ज्यादातर घर में पढ़ने वाले बच्चे और छोटे-छोटे बच्चे है इसलिये आप सभी समिति वाले शासन द्वारा निर्धारित समय रात 10 बजे तक ही अपना आयोजन संपन्न करे ताकि किसी भी बच्चे को पढ़ने में दिक्कत ना हो साथ ही उपस्थितों को सफल गणेश उत्सव की बधाई देते हुये दुर्गा उत्सव भी शांति पूर्वक मनाने की अपील की वही छेड़खानी, पॉकेटमारी से लोगो की सुरक्षा करने और पुलिस को जानकारी देने एवं सावधानी बरतने की बात कही.