SDM दर्शन निकालजे कि रेत माफियाओं पर एक और बड़ी कार्रवाई

तुमसर विभाग के उप विभागीय अधिकारी SDM दर्शन निकालजे द्वारा तुमसर उपविभाग में जारी रेत तस्करी पर लगाम कसने के लिए लगातार रेत माफियाओ पर ट्रकोंपर ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन पर कार्रवाई पर की जा रही है।अपने डेढ़ माह के कार्यकाल में SDM द्वारा उप विभाग के चांदमारा बावनथड़ी पाथरी सोंड्या वारपिंडकेपार नकुल सुकड़ी रोहा बेटाला आदि रेत घाटोंपर बड़ी कार्रवाई की।इसी कड़ी में 20 अक्टूबर को SDM को सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार बावनथड़ी नदी पर स्थित चांदमारा रेट घाट पर रात होते ही रेत माफियाओं द्वारा रेत तस्करी होने की खबर मिली।जिसमें SDM की गाड़ी तुमसर से जैसी ही निकलती है जिस दिशा में जाती है हर लोकेशन की खबर व्हाट्सएप ग्रुप एवं खबरी द्वारा रेत माफिया तक बददस्तुर पहुंचाई जाती है ।इस बात को मध्य नजर रखते हुए SDM ने रेत तस्करी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।