सावरकर का अपमान नहीं सहेंगे

‘सावरकर टोपी’ पहने गौरव यात्रा में हजारों शामिल
भंडारा :- भगवा टोपी और गमछा पहने, ‘मैं सावरकर’ लिखी तख्तियां लेकर मंगलवार को ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’ में जिले के हजारों लोग शामिल हुए. ‘वीर सावरकर जिंदाबाद’, ‘सावरकरजी के सम्मान में, बीजेपी-शिवसेना मैदान में’ के नारों से गांधी चौक गूंज उठा. शिवसेना-भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि इस बार सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.कलाकारों ने पेश किए नुक्कड़ नाटक मंगलवार को भंडारा में सावरकर गौरव यात्रा की शुरुआत स्थानीय राजीव गांधी चौक क्षेत्र से हुई. सांसद सुनील मेंढ़े और विधायक नरेंद्र भोंडेकर के नेतृत्व में हजारों सावरकर प्रेमियों ने ‘मैं सावरकर’ लिखी टोपी और दुपट्टे पहनकर हिस्सा लिया. शहर के मुख्य मार्ग पर निकली के दौरान असर फाउंडेशन के कलाकारों ने विभिन्न स्थानों पर सावरकर के जीवन्त इतिहास को बताने वाले नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. यात्रा गांधी चौक पर समाप्त हुई जहां जनसभा का आयोजन किया गया.

कांग्रेस को सड़क पर उतरकर देंगे जवाब सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुनील मुंढे ने कांग्रेस और उसके नेताओं की निंदा की और स्पष्ट किया कि देश में कोई भी स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने यह कहकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी कि सत्ता के लिए बेताब कांग्रेसी नेता इस प्रकार की हरकत बंद करें नहीं तो सड़कों पर उतर कर जवाब देंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम गिर्हेपुंजे, शहर अध्यक्ष संजय कुंभलकर, शिवसेना जिला प्रमुख अनिल गायधने, नगर संघ नेता पंकज हाडगे, रामदास शहारे, जिला महासचिव प्रशांत खोब्रागड़े, हेमंत देशमुख, तहसील भाजपा अध्यक्ष मोहन सुरकर, विनोद बांते, मयूर बिसेन सहित अन्य उपस्थित थे. परिचय जिला महासचिव चैतन्य उमालकर, संचालन भाजपा भंडारा नगर अध्यक्ष संजय कुम्भलकर ने किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा और शिवसेना के पदाधिकारियों और साधारण सावरकर प्रेमियों ने हिस्सा लिया.