ग्रामपंचायत लावेश्वर का 49 हजार 900 रुपयों का भ्रष्टाचार!!
लावेश्वर के नागरिकों ने किया खुलासा।
सरपंच एवं ग्रामसेवक पर लैपटॉप के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप।
जिला परिषद शाला में लैपटॉप का निकाला था बिल
भंडारा :- भंडारा जिले अंतर्गत आनेवाले ग्राम लावेश्वर से भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा सामने आया है। जहाँ सरपंच एवं ग्रामसेवक ने जिप स्कूल के लिये लैपटॉप का बिल तो निकाला लेकिन लैपटॉप अब तक जिप स्कूल में जमा किया गया नही है अथवा खरीदी तक किया गया नही है,ऐसा आरोप ग्राम लावेश्वर के नागरिकों ने लगाया है।
प्राफ्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत कार्यालय लावेश्वर के जरिये जिप स्कूल लावेश्वर में विद्यार्थियों के लिये लिए जाने वाले लैपटॉप की रक्कम स्वयं उठाकर भ्रष्टाचार करने का आरोप ग्रामीणों ने ग्रामसेवक शामराव आनंदराव कुंबलकर एवं सरपंच अर्चना गणेश काले ने दिनांक 1 दिसंबर 2021 को 49 हजार 900 रुपयो का प्राइमरी एजुकेशन के नाम से लैपटॉप के नाम से बिल निकाले थे,लेकिन अब तक जिप प्रा स्कूल लावेश्वर में जमा नही किया एवं खरीदा ही नही ।इसके साथ ही अब तक चौदह महीने बीतने के बाद इसमें भ्रष्टाचार होने का आरोप लावेश्वर के ग्रामवासियों ने किया है। एवं जल्द से जल्द इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग भी उन्होंने की है।