जामड़ी फाटे से सुशील रामटेके की रेत तस्करी जोरों पर

साकोली :- भंडारा जिले में अवैध रेत तस्करी को अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी एवं जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर के कड़े आदेश होने के बावजूद भी रेत तस्करी जोरों पर चल रही है कहीं पर ट्रैक्टरों द्वारा रेत डंप कर टिप्परो द्वारा भेजा जा रहा है
कहीं जगह पर ट्रैक्टर ही दिन-रात रेत तस्करी कर रहे है ऐसा ही एक मामला साकोली के जामडी फाटे पर रेत तस्करी होने की जानकारी सामने आई है आधी रात होने पर जामड़ी फाटे से रोजाना ट्रैक्टरों द्वारा बड़े पैमाने पर रेत तस्करी की जाती है लेकिन इन रेत तस्करों का कहना है कि हमें रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है …कोई गया तो वह टैक्टर भगा लेते हैं जहां पुलिस का तस्करों पर बड़ा दबदबा होने का बताया जाता है
वही साकोली की जामड़ी फाटे पर रेत तस्करी जोरों पर चल रही ही बताया जा रहा है कि जामड़ी फाटे के सुशील रामटेके नामक व्यक्ति द्वारा निडर होकर रेत तस्करी जोरों पर चल रही है उसे ना पुलिस का डर है ना हीमहसूल का इसकी जानकारी पुलिस और महसुल को होने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ….क्या कहीं इसकी पुलिस और महसुल से सांठगांठ तो नहीं ???
सुशील रामटेके रेत तस्करी करने वाले की तकरार साकोली पुलिस में की गई की तस्करी कर रहा सुशील रामटेके पत्रकार की गाड़ी को कट मारकर फरार हो गया यह बड़ी शोकांता है कि दिन-ब-दिन रेत तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं महसुल और पुलिस इसका कुछ भी नहीं कर पा रही है अब देखना यह है कि जाना मना रेत तस्कर सुशील रामटेके जामड़ी फाटे से खुलेआम रेत तस्करी कर रहा है…
क्या पुलिस और महसुल इसपर लगाम लगा पाएगी ?