Homeताजा-खबरतुमसर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की लोकेशन से होती है रेत तस्करी??

तुमसर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की लोकेशन से होती है रेत तस्करी??

♦️तुमसर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की लोकेशन से होती है रेत तस्करी,
♦️अधिकारियों की लोकेशन के ऑडियो क्लिप प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही।
♦️16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।

तुमसर:- तहसील में रेत तस्करी का अड्डा बन गया है। रेत चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। रेत चोरी कर यातायात सुचारू करने के लिए रेत तस्कर पुलिस व अधिकारियों की लोकेशन लेकर रेत चोरी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है।पुलिस और राजस्व अधिकारियों की लोकेशन ऑडियो क्लिप प्रसारित करने वालों के खिलाफ तुमसर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तुमसर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक कुंभरे, यह 13 जनवरी को सरकारी कार्य से तुमसर के उपविभागीय पुलिस कार्यालय गए थे.तब राहुल बडवाइक (26) खरबी और हंसराज राउत (29) सुकली को संदिग्ध रूप से अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप चेक करते देखा गया। पुलिस उपनिरीक्षक कुंभरे ने जब आरोपी के मोबाइल फोन में व्हाट्सएप का निरीक्षण किया तो व्हाट्सएप पर बाबूजी, चलो बाजार, सुकली टू खरबी इस नाम से ग्रुप तयार कर दोनों के पास से और सुनील भोयर सुकली निवासी यह और 16 अन्य लोगों ने पुलिस और राजस्व अधिकारी इनके समय-समय पर अपने वाट्सएप पर लोकेशन ऑडियो क्लिप प्रसारित कर यातायात सुचारू करने के लिये कार्य कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तुमसर पुलिस में आईपीसी की धारा 186, 379, 511, 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गीते द्वारा की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img