महाराष्ट्र
बैंड बाजों के साथ निकाली गई साईं पालकी यात्रा

तिरोड़ी नगर में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से साईं पालकी यात्रा निकाली गई हवन पूजन के साथ महेश पसारे के घर से शुरू हुई साईं पालकी यात्रा बैंड बाजों के साथ नगर के मुख्य मार्ग से साईं पालकी यात्रा महादेव चौक रोड गुजरी चौक दुर्गा ग्राउंड जवाहर मार्केट से गुजरते हुए साईं मंदिर पहुंची वहां पूजा अर्चना की गई साईं मंदिर के बाहर देर शाम तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया जहां साईं भक्तों की भीड़ जुटी रही उधर साईं पालकी को कंधा देने की लोगों में हो रही इस दौरान काफी संख्या में साईं भक्तों का हुजूम मौजूद रहा