ताड़ोबा पहुंचे सचिन प्राणी प्रगणना में हो सकते हैं शामिल

चंद्रपुर: क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिव तेंदुलकर एक बार फिर अपने परिवार के साथ गुरुवार की शाम ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प पहुंचे. चर्चा है कि ताड़ोबा में बुद्ध पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में होने वाली प्राणी प्रगणना के लिए वे खासतौर पर आए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि और कुछ करीबी दोस्त है. हालांकि ताड़ोबा प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे किस एरिया के मचान पर प्राणी गणना करेंगे. लेकिन बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सचिन के ताड़ोबा आने से उनके प्राणी गणना में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर इससे पहले भी 4 बार ताड़ोबा आकर सफारी का आनंद ले चुके हैं. ताड़ोबा – अंधारी प्रकल्प ने मचानों का निर्धारण कर 50 से अधिक प्रगणकों की बुकिंग कर ली है. वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि तैयारियां तो पूर्ण हो चुकी है, मौसम पर निर्भर है. मौसम साफ रहा तो ही मचान स्टे होगा अन्यथा समय पर कैन्सिल कर दिया जाएगा.