चंद्रपुर :- ताड़ोबा बाघ परियोजना सफारी के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, अपनी पत्नी अंजलि, बेटी सारा समेत अन्य मित्रों के साथ 4 दिनों के स्टे पर आए हैं. सचिन तेंदुलकर ने चूल्हे पर रसोई बनाने का आनंद लिया यह फोटो उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर की उनके साथ उनकी पत्नी व बेटी भी थी उन्होंने अपने सन्देश में अपने बेटे अर्जुन को मिस किया. उनकी रसोई बनाने में मग्न तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. भारतरत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को अपनी पत्नी अंजलि, बेटी सारा और कुछ मित्रों के साथ ताड़ोबा पहुंचे थे.