न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को दंगे भड़क गए। लोगों ने ट्रेन स्टेशन और गाड़ियों पर चढ़कर पुलिस पर बोतल फेंकी और बैरिकेड तोड़ दिए। इसकी शुरुआत यू-ट्यूबर के बुलावे पर इकट्ठा हुई भीड़ से हुई। दरअसल, काई सीनेत नाम के यू-ट्यूबर ने लोगों को मुफ्त में प्ले स्टेशन देने की घोषणा की थी।
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक यूनियन स्क्वायर पार्क पर 2 हजार लोगों की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते वहां झगड़ा और पथराव शुरू हो गया। कई लोग घायल हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इन्हें कंट्रोल करने के लिए मौके पर हजार पुलिस वालों को बुलाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दंगाई वाहनों, कारों को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।