निवेदन देने वाले किसानो और व्यापारियों को झूठा साबित करने पर 1 लाख का इनाम

भंडारा शहर में btb मार्केट को लेकर सनसनी मची हुई है वही btb के अवैध वसूली और अत्याचार को लेकर किसान व्यापारी मजदूर हमार ऐसे अन्य लोग अपने हक के लिए निवेदन के माध्यम से प्रशासन को जगाने का प्रयास कर रहे हैं बीएस क्राइम इंडिया न्यूज़ किसान व्यापारी और अन्य को न्याय दिलाने के लिए खबरों के माध्यम से प्रकाशित कर रही है ताकि प्रशासन जागे और उन पर कार्रवाई करें आपको बता दे की बीएस क्राइम इंडिया न्यूज़ ने 17 अक्टूबर को किसने की मांगों को लेकर जिसमें आमदार जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर परिषद और अन्य विभागों को किसानों ने निवेदन दिया था जिसकी खबर बस क्राइम इंडिया न्यूज़ ने लगाई थी एटीवी मार्केट के अध्यक्ष और व्यापारियों ने न्यूज़ और महेंद्र मेंढे के खिलाफ या निवेदन दिया था की न्यूज़ जो लगाई गई है वह झूठी है और व्यापारी या झूठे हैं जिसके बाद bsक्राइम इंडिया न्यूज़ ने 27 अक्टूबर 2023 को किसान हमार मजदूरों की byte लेकर या सिद्ध किया था कि वह किस डुप्लीकेट नहीं है जिन लोगों ने महेंद्र मेंढे के खिलाफ और bs क्राइम इंडिया न्यूज़ चैनल के खिलाफ तकरार की थी उन्हें महात्मा ज्योतिबा फुले संघटन के व्यापारी महेंद्र मेंढे ने खुला आवाहन किया है की 17 अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जिन किसानों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई थी वह किसानों को जो भी झूठा साबित कर देगा उसको ₹1 लाख रु इनाम दिया जाएगा अन्यथा उन तकरारधारों के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा साथ ही बीटीबी में हो रहे अवैध वसूली किसने की लूट व्यापारियों की लूट कर बीटीबी ने करोड़ों रुपए कैसे कमाया इसका बड़ा खुलासा महेंद्र मेंढे ने किया है