नई दिल्ली: मैं अर्शिया गोस्वामी, हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हूं। आठ साल की हूं, तीसरे क्लास में पढ़ती हूं। जब पांच साल की थी तब दूसरे बच्चे गुड्डे-गुड़ियों से खेलते, लेकिन मुझे वजन उठाने और एक्सरसाइज करने में मजा आता।
घंटों जिम में पसीना बहाना, वेट लिफ्टिंग करना, पॉवर लिफ्टिंग करना मेरा शगल है। लोग बोलते हैं कि तुम गॉड गिफ्टेड हो, दूसरी लड़कियों से अलग हो। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती। मुझे भी कार्टून देखना पंसद है, फिल्में देखती हूं। बस वेटलिफ्टिंग के प्रति मेरे पैशन ने मुझे यहां पहुंचाया है।