दुष्कर्म कर सड़क किनारे फेंका

मनोरोगी महिला के साथ किया अत्याचार, कोरंभी रोड पर
भंडारा : दिल दहला देने वाली घटना में भंडारा शहर से सटे गणेशपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में 47 वर्षीय मनोरोगी महिला के साथ बलात्कार कर उसे कोरंभी रोड पर पूर्ण नग्नावस्था में फेंक दिया गया घटना रविवार शाम की है..
2 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
सूत्रों के अनुसार गणेशपुर ग्राम के कुछ किसानों को रविवार शाम 4 बजे गणेशपुर से कोरंभी जाने वाले मार्ग के किनारे एक महिला नग्नावस्था में पड़ी दिखाई दी. इस इलाके में भंडारा शहर के लिए वैनगंगा नदी आ गया प्रोटेक्शन वॉल के बंड अलाइन्मेन्ट का काम शुरू है पंप हाउस जाने वाले रास्ते के निचले हिस्से में महिला पड़ी हुई पाई गई. किसानों ने इसकी जानकारी पुलिस पाटिल और जिला परिषद सदस्य को दी.
इसके बाद एडिशनल एसपी यशवंत कातकड़े को फोन पर सूचना दी गई. पुलिस ने महिला को तुरंत जिला अस्पताल भर्ती करवाया. रविवार रात 9 बजे उक्त 47 वर्षीय महिला के मनोरोगी होने तथा बलात्कार कर उसे सड़क किनारे फेंक देने की पुष्टि हुई. महिला की हालत गंभीर बताई जाती है. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस महकमा सकते में मिली