बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज 45वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने कल यानी 20 मार्च को पैपराजी के साथ इसका जश्न मनाया। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रानी मीडिया वालों के साथ केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।

इस वीडियो में रानी ने केक कट किया और पैपराजी में ही मौजूद एक शख्स को बुलाकर केक भी खिलाया। केक काटते वक्त वहां लोगो ने उनके लिए ‘तुम जियो हजारों साल’ गाना भी गया। लुक की बात करें तो वह व्हाइट शर्ट में कमाल की लग रही हैं। इस दौरान वह काफी खुश नजर आईं।