Homeताजा-खबरआज से शुरू हो रहा रमजान

आज से शुरू हो रहा रमजान

भंडारा :- बुधवार को चांद नजर नहीं आने से भंडारा के मुफ्ती महबूब रजा ने ऐलान किया की मुस्लिमों के पवित्र रमजान माह की शुरुआत शुक्रवार से होगी. गुरुवार रात भंडारा जिले की मस्जिदों में तराबीह की नमाज पढ़ी गई. वहीं शुक्रवार को पहला रोजा रखा जाएगा.भंडारा शहर और आसपास के शहरों के सेहरी और इफ्तार के समय का कैलेंडर जारी हो गया है. जामा मस्जिद के शाही इमाम निसार अहमद कादरी ने बताया कि शहर में पहले रोजो की सेहरी खत्म होने का समय सुबह 4.55 बजे और इफ्तार करने का वक्त शाम बजे 6.29 रहेगा. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस पूरे महीने लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. इस्लाम में मानने वाले लोग रमजान के दौरान सांसारिक सुखों, फिजूलखर्ची को छोड़ कर खुलकर दान करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img