Homeफ़िल्मी दुनियाराजकुमार तो शॉट देकर सेट से गायब हो जाता था:

राजकुमार तो शॉट देकर सेट से गायब हो जाता था:

राज और DK की वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ इस महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें 90 के दशक में सेट युवा गैंगस्टर की कहानी है। जो 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। गुलशन देवैया इसमें जो रोल प्ले कर रहें हैं, उसका नाम है 4 कट आत्माराम। उस दौर में कहानी में सेट होने के बावजूद यह सीरीज आज की ऑडियंस के लिए क्या नयापन लेकर आएगी, इन सब के बारे में गुलशन देवैया ने दैनिक भास्कर से बातचीत की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img