अजमेर :- राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई। इस दौरान ट्रेन 110 की स्पीड में दौड़ी। साथ ही यात्रियों को खाने के साथ-साथ आइसक्रीम भी सर्व की गई। वहीं, लोग ट्रेन में वाईफाई के लिए परेशान होते दिखे। कुछ लोग ट्रेन देखने के लिए चढ़ गए,लेकिन अंदर ही फंस गए। ट्रेन के हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान की धरती को आज पहले वंदे भारत ट्रेन मिली। दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत ट्रेन से जयपुर दिल्ली आना जाना आसान हो जाएगा। ये ट्रेन राजस्थान की टूरिज्म को भी मदद करेगी। पुष्कर और अजमेर शरीफ आस्था के स्थल तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी। बीते दो महीनों में ये छठी वंदे भारत ट्रेन है। जिसे हरी झंडी दिखाई है।

वंदे भारत ट्रेन के जयपुर से रवाना होते ही विभिन्न स्टेशनों पर स्वागत किगया। स्टेशन पर हाथों में तिरंगा लेकर स्कूल के बच्चों ने ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन के स्टाफ को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। जो करीब 1.56 पर अलवर पहुंची।