भंडारा : जिले में अवैध शराब और जुआ अड्डे पर 11 मई को की गई कार्रवाईयों में पुलिस ने 18 हजार 296 रुपए का माल बरामद किया है। यह कार्रवाईयां विभिन्न पुलिस थानों के तहत की गई। सिहोरा पुलिस ने जुआ अड्डे पर कार्रवाई कर आरोपी बपेरा ग्राम निवासी मोनेश कुसन राऊत (33) पर मामला दर्ज किया। लाखनी पुलिस ने आरोपी मुरमाड़ी निवासी रंजन दुधराम बावनकुले (43) पर मामला दर्ज किया गया। कारधा पुलिस ने आरोपी मकरधोकड़ा निवासी पंकज चुडामन वासनिक ( 38 ) तथा वरठी पुलिस नेरी निवासी आरोपी मीना गणेश वानखेड़े (35) तुमसर के रोशन बाबूलाल लाडसे ( 28 ) पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया। आरोपियों के पास से कुल 18 हजार 296 रुपए का माल बरामद किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे के मार्गदर्शन में कारधा, तुमसर, सिहोरा, वरठी, लाखनी, गोबरवाही पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में की गई।