भंडारा, का. पुलिस ने भंडारा, जवाहरनगर, कारधा और लाखनी में जुए और शराब के अड्डों पर छापेमारी कर 4,213 रुपये का माल जब्त किए. इसमें भंडारा पुलिस ने सट्टापटी ले रहे राजेंद्र वार्ड शुक्रवारी (भंडारा) निवासी देवानंद बालकृष्ण भसे से 1,323 रुपए का माल जब्त किया गया. जबकि शराब बेचने वाले बौद्ध वार्ड बेला निवासी प्रतीक नंदकिशोर मेश्राम, गांधी वार्ड पेट्रोलपंप ठाणा निवासी संजय राजाराम घरडे, आमगांव / दिघोरी निवासी विद्यामाला विजय गोस्वामी, सालेभाटा निवासी गौतम दौलत वाघमारे से 2,890 रुपए की शराब जब्त की गई.