Homeताजा-खबरराहुल बोले- नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करें...PM नहीं

राहुल बोले- नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करें…PM नहीं

नई दिल्ली :- 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। राहुल गांधी ने इसका विरोध किया है। राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ही कराना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।

उधर, तमाम विपक्षी दल और कांग्रेस ने नई बिल्डिंग के इनॉगरेशन की तारीख पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा- 28 मई को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है, ऐसे में इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्र निर्माताओं का अपमान है।18 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री को नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था।

862 करोड़ रुपए में बने नए संसद भवन का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी। नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। इस बिल्डिंग को पिछले साल नवंबर में पूरा हो जाना था। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे 28 महीने में बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img